Face Reading

Shri Manibhadra Samadhan Services :

किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली नहीं होने पर भी उसका चेहरा देख कर उसका भाग्य बताया जा सकता है।
चेहरा इन्सान का आईना होता है।

फेस रीडिंग के ज़रिये किसी शख्स के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है। मसलन उसके अन्दर क्या योग्यताएं हैं। उस व्यक्ति का व्यवहार किस तरह का है और वह कैसे आचरण का व्यक्ति है । वह शांत स्वभाव का है या गुस्से वाला। बेईमान है या ईमानदार। मुसीबत के वक्त किसी की मदद करने वाला है या पहलू बचाकर निकल जाने वाला है। इन सब की काफी कुछ जानकारी एवं व्यक्ति की समस्या का समाधान फेस रीडिंग से मालूम किया जा सकता है।

जैसे कि बताया गया है कि जिन लोगों का खुद का व्यवसाय होता है उनका चेहरा गोल होता है। इस तरह के व्यक्ति की आँखें चौड़ी होती हैं और होठ भरे हुए होते हैं। जिन लोगों की नाक भारी होती है ऐसे व्यक्ति पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है। जिन लोगों के कान लम्बे होते हैं वह व्यक्ति खुद के अलावा किसी और की बात सुनते ही नहीं हैं।

अतः चेहरे को पढ़ना भी एक कला है और इसे अंग्रेजी में फेस रीडिंग का नाम दिया गया है। चेहरे को जब पढ़ा जाता है तो उस समय भी चेहरा पढ़ने वाले ज्योतिष व्यक्ति के माथे की रेखाओं को सबसे पहले पढ़ते हैं। माथे के ऊपर दिखने और ना दिखने वाली असंख्य रेखाएं होती है। सामुद्र शास्त्री सिर्फ चेहरा देखकर किसी के भी भूत, भविष्य व वर्तमान की भविष्यवाणी कर सकते हैं तथा समस्या का समाधान कर सकते है। आपको बता दें कि हिंदी में चेहरे पढ़ने की कला को सामुद्र शास्त्र बताते हैं।

जिन व्यक्तियों की जन्मकुंडली ना हो तो उन व्यक्तियों का चेहरा पढ़ कर उन व्यक्ति की समस्या का सटीक समाधान दिया जाता है।